कुल्लू:जिला कुल्लू में लंपी वायरस के बढ़ते मामले को लेकर अब पशुपालन विभाग पशुओं के वैक्सीनेशन में जुट गया है, ताकि पशुओं को इस खतरनाक वायरस से बचाया जा सके. विभाग ने नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 9 में गौ सदन के पशुओं का वैक्सीनेशन किया. इसके साथ ही अलावा पशुओं की टैगिंग भी की गई. (kullu lumpy virus) (Lumpy virus)
बचा दें, जिला अभी तक कुल्लू में पशुओं में 139 लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके है, जिसमें से अब तक 11 की मृत्यु हो चुकी है, जिला कुल्लू के विभिन्न अप मंडलों में भी लंपी वायरस के रूप को देखते हुए पशुपालकों में दहशत का माहौल है. कई जगह पर कर्मचारियों की कमी के चलते वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी काफी धीमी गति से चल रहा है. पशुपालक तीर्थ राम, मनोज कुमार और अशोक ने सरकार से वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेजी लाए जाने की मांग की है. (Vaccination in Gausadan)