हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद लोगों की बढ़ी दिक्कतें, मनाली में लो-वोल्टेज सप्लाई से 'हाई-वोल्टेज' परेशानी - बिजली की लो वोल्टेज समस्या

बिजली की लो-वोल्टेज समस्या को लेकर बिजली विभाग के साथ भी हुई थी. बैठक में इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की गई थी.

LOW VOLTAGE POWER PROBLEM
बर्फबारी के बाद लोगों की बढ़ी दिक्कतें, मनाली में लो-वोल्टेज सप्लाई से 'हाई-वोल्टेज' परेशानी

By

Published : Dec 17, 2019, 10:15 AM IST

मनाली:पर्यटन नगरी मनाली में लोगों को लो-वोल्टेज बिजली का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी एक ओर जहां मनाली के पर्यटन कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. वहीं, दूसरी ओर बर्फबारी से घाटी के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मनाली के कई ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी और कई ग्रामीण सड़क मार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए थे. भारी बर्फबारी के कारण बिजली के खम्भें भी टूट गए थे जिस कारण क्षेत्र में अंधेरा छा गया था. जिस कारण सर्दियों के दिनों में पर्यटन नगरी मनाली को बिजली की लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

घाटी के लोगों ने मनाली में बिजली की इस समस्या को ठीक करने की मांग की है. मनाली होटलियर एसोसिएशन अध्यक्ष अनुप ठाकुर का कहना है कि मनाली में बिजली की लो वोल्टेज होने का सीधा असर उनके पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर में 21 को होगा 100 ट्रेनी पदों के लिए साक्षात्कार, ये है प्रक्रिया

वहीं, मनाली मंडल के अधिशाषी अभियंता देवेंन्द्र कौंडल ने कहा कि भारी बर्फबारी से कई बिजली की तारें टूट गई थी जिसके कारण कई क्षेत्र में अंधेरा छा गया था. उन्होंने कहा कि जल्द ही मनाली में बिजली की सप्लाई को ठीक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details