हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu News: बाढ़ से किसानों को लगी 90 करोड़ रुपये की चपत, भूस्खलन में तबाह हुई 3500 हेक्टेयर भूमि - कुल्लू में भारी बारिश

प्रदेश के कुल्लू जिले में बाढ़ से किसानों को 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बाढ़ और भूस्खलन में किसानों की 3500 हेक्टेयर भूमि तबाह हुई है. वहीं, 2999 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि पर नगदी फसलें नष्ट हुई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

loss of farmers due to flood in kullu
बाढ़ से किसानों को लगी 90 करोड़ रुपये की चपत

By

Published : Jul 29, 2023, 8:18 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बरसात के मौसम की पहली बारिश और बाढ़ से कृषि विभाग सहित किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया है. भारी बारिश के कारण किसानों की लगभग 3500 हेक्टेयर भूमि नष्ट हो गई है. बरसात और बाढ़ के कारण कृषि विभाग को 90 करोड़ का नुकसान हुआ है. दरअसल, नौ जुलाई को हुई बरसात की पहली इस बारिश और बाढ़ ने जहां लोगों को कई समस्याओं का सामना करने के लिए मजबूर कर दिया है तो वहीं, इसका खामियाजा कृषि विभाग को भी भुगतना पड़ा है. भारी बारिश में भूस्खलन होने और बाढ़ आने से किसानों की लगभग 3500 हेक्टेयर भूमि को नष्ट कर दिया है. 2999 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि पर उगाई गई नगदी फसल नष्ट हो गई है जबकि 501 हेक्टेयर बंजर भूमि भी बाढ़ की चपेट में आ गई है.

कृषि विभाग को लगभग 74 करोड़ से ज्यादा का नुकसान:दरअसल, किसानों को भारी आर्थिकी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें किसानों की नगदी फसल मक्की, धान, मोटा अनाज, दालें, सब्जियां, आलू सहित अन्य फसलें तबाह हो गई है. जिले में नगदी फसलों में कृषि विभाग को लगभग 74 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ रहा है. बाढ़ और भूस्खलन के कारण सबसे ज्यादा नुकसान कृषि विभाग को कुल्लू ब्लाक में हुआ है. यहां पर विभाग को 32 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें 1110 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि नष्ट हुई है. जिसमें 27 करोड़ की नगदी फसल तबाह हो गई है. जबकि पांच करोड़ की बंजर भूमि पर को नुकसान हुआ है.

25 करोड़ की नगदी फसल हुआ तबाह:नगर ब्लाक में विभाग को 29 करोड़ का नुकसान हुआ है. यहां पर भी एक हजार हेक्टेयर उपजाऊ भूमि बाढ़ और भूस्खलन की चपेट आ गई है. इसमें 25 करोड़ की नगदी फसल तबाह हो गई है तथा चार करोड़ की बंजर भूमि बाढ़ की चपेट में चढ़ गई है. बंजार ब्लाक में कृषि विभाग की 21 करोड़ की जमीन में सात सौ हेक्टेयर में 18 करोड़ की नगदी फसल तथा तीन करोड़ बंजर भूमि का नुकसान हुआ है. वहीं, आनी ब्लाक में विभाग को तीन करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें 70 हेक्टेयर भूमि में नगदी फसल में डेढ़ करोड़ का तथा डेढ़ करोड़ की बंजर भूमि बाढ़ में समा गई है. जबकि निरमंड ब्लाक में विभाग को पांच करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें विभाग को 119 हेक्टेयर उपजाऊ भूमि में तीन करोड़ की नगदी फसल तथा दो करोड़ की बंजर भूमि बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आ चुकी है.

'कुल्लू में नौ जुलाई को हुई बरसात की पहली बारिश से कृषि विभाग को 90 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू ब्लॉक में हुआ है. जिले में लगभग तीन हजार हेक्टेयर से ज्यादा किसानों की नगदी फसल तबाह हुई है. जिन किसानों ने कृषि बीमा करवा दिया है विभाग उन्हें मुआवजा देगा'. :- पंजवीर सिंह, कृषि उपनिदेशक जिला कुल्लू

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, 3 अगस्त तक बारिश की चेतावनी, इन 3 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details