कुल्लू: जिला कुल्लू में लोहड़ी के त्योहार के लिए बाजार सज गए हैं. लोहड़ी के त्योहार की खरीदारी करने के लिए लोग भी बाजार में पहुंच रहे हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के ढालपुर, सरवरी, अखाड़ा बाजार में मूंगफली, गच्चक, रेवड़ी सहित अन्य खाने-पीने की चीजें ग्राहकों को खूब भा रही हैं और इससे दुकानदारों की आमदनी भी बढ़ रही है.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर बाजार में भी शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने घरों के लिए विभिन्न तरह की गच्चक, रेवड़ी और मूंगफली समेत अन्य कई चीजों की खरीदारी की. रविवार को जिला कुल्लू में माघ माह का त्योहार भी मनाया जाएगा. हालांकि अबकी बार मकर संक्रांति का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा, लेकिन रविवार को माघ मास की शुरुआत के चलते मंदिरों के द्वार खुल जाएंगे और देवी देवता भी स्वर्ग से वापस लौट आएंगे. ऐसे में अपने-अपने देवी देवताओं के दर्शनों के लिए भी श्रद्धालु देवालयों का रुख करेंगे और देवी देवताओं से आशीर्वाद ग्रहण करेंगे. ढालपुर में लोहड़ी के त्यौहार को लेकर शनिवार को खूब चहल-पहल देखने को मिली और जगह-जगह पर दुकानदारों के द्वारा मूंगफली, रेवड़ी और गच्चक के स्टॉल लगाए गए थे.