मनाली में नशा बेच रहे युवकों पर स्थानीय लोगों की कार्रवाई करते हुए वीडियो हुई वायरल. कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन फिर भी कई तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, अब लोगों ने भी पुलिस का इस अभियान में साथ देने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बीती रात के समय स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए मनाली व आसपास के इलाकों में नशा बेचने वाले कुछ युवकों का धर दबोचा.
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि अभी तक मनाली पुलिस के द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन मनाली पुलिस ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वे अगर इस तरह की कोई कार्रवाई करते हैं तो मनाली पुलिस को भी इसमें शामिल करें, ताकि नशे को खत्म किया जा सके. वीडियो के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ युवकों का धर दबोचा गया और उनके कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद किए गए. युवक मनाली के विभिन्न स्थानों पर अन्य लोगों को चरस बेचने का कार्य कर रहे थे.
युवा पीढ़ी नशे के दलदल में- इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, कुछ युवाओं को स्थानीय लोगों द्वारा अब नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. मनाली के स्थानीय निवासी मनु शर्मा, जसवंत ठाकुर का कहना है कि जिला कुल्लू में नशे का कारोबार बढ़ रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है.
पुलिस की स्थानीय से ये अपील-ऐसे में मनाली के स्थानीय लोगों के द्वारा जो यह कार्रवाई की गई है वह सराहनीय है. वहीं, डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा का कहना है कि वीडियो के माध्यम से मनाली पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि मनाली पुलिस स्थानीय लोगों से आग्रह करती है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान में वे मनाली पुलिस को भी सूचना दें, ताकि मिलकर नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.
ये भी पढ़ें:चंबा में नशे के चंगुल में फंसे लोगों की पहचान करेगा विभाग, नशा मुक्त घोषित पंचायतों को मिलेंगे 5 लाख