हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका

बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों की शूटिंग इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में हो रही है. इन फिल्मों में कोरोना के चलते स्थानीय कलाकारों को काम करने का मौका मिल रहा है.

south films Shooting
साउथ फिल्मों की शूटिंग

By

Published : Nov 6, 2020, 10:43 AM IST

कुल्लू: बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों की शूटिंग इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में हो रही है. इन फिल्मों के बड़े कलाकार यूनिट के साथ मनाली पहुंच गए हैं, लेकिन कोरोना के डर के चलते कई सहयोगी कलाकार मनाली आने से परहेज कर रहे हैं.

फिल्मों की शूटिंग प्रभावित न हो, इसके लिए निर्माता-निर्देशकों ने जुगाड़ निकाल लिया है. इस जुगाड़ के चलते स्थानीय कलाकारों की किस्मत जाग गई है. 'जिद्द' फिल्म में जहां मशहूर बागवान अनिल खुल्लर काम कर रहे हैं. वहीं, साउथ की फिल्म के लिए भी आधा दर्जन स्थानीय कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है.

स्थानीय कलाकार तेलुगु के बजाय हिंदी में डायलॉग बाले रहे हैं. इसे डबिंग के दौरान दोबारा तेलुगु में बदल दिया जाएगा. स्थानीय कलाकार साउथ के दिग्गज कलाकार नागार्जुन के साथ सिपाही समेत कई तरह की भूमिका निभा रहे हैं.

तेलुगु फिल्म में सुभाष गौतम वन अधिकारी, वेद प्रकाश इंस्पेक्टर का रोल अदा कर रहे हैं. सुभाष गौतम इससे पहले भी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म के स्थानीय को-आर्डिनेटर राकेश उपाध्याय ने कहा कि नागार्जुन हैदराबाद से मनाली वापस लौट आए हैं. वीरवार को बड़ागढ़ रिजॉर्ट में शूटिंग हुई.

11 नवंबर तक नागार्जुन मनाली की वादियों में शूटिंग करेंगे. वहीं, साउथ की एक अन्य फिल्म यूनिट 25 नवंबर को मनाली पहुंच रही है, जिसमें सलमान खान के साथ तेरे नाम फिल्म में काम करने वाली भूमिका चावला मुख्य भूमिका में होंगी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू के वेद को नागार्जुन की फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में मिला रोल, पुलिस अफसर का निभाएंगे किरदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details