हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: लोक कलाकार अनोखे अंदाज में लोगों को कर रहे जागरुक - होम आइसोलेशन

जिला कुल्लू में इन दिनों लोक कलाकारों की मदद से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कलाकार नवनीत भारद्वाज ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने खान-पान व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. अपनी मर्जी से किसी प्रकार की दवाई न लें. हमेशा डॉक्टर की सलाह लें. कोरोना से डरें नहीं बल्कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें.

photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 1:37 PM IST

कुल्लू:जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय लोक कलाकार कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक कर रहे है. कोरोना महामारी के दौर में सभी सावधानियों एवं उपायों के बारे में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध स्थानीय लोक नाट्य दलों के कलाकारों द्वारा शुरू किया गया है.

निराले अंदाज में लोगों को दिया संदेश

कोराना कर्फ्यू में मिली छूट अवधि के दौरान ध्वनि वर्धक यंत्र से लैस लोक कलाकारों ने अनाउंसमेंट करते हुए निराले अंदाज में कुल्लू मुख्यालय स्थित गांधीनगर, ढालपुर, सरवरी तथा अखाड़ा बाजार में लोगों को कोराना संक्रमण से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया. लोगों को संदेश दिया कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, घर में रहें, सुरक्षित रहें.

वीडियो

कोरोना के प्रति किया जागरूक

इस दौरान निराले अंदाज में लोगों को डबल मास्क पहनें, दुकान, बाजार, बस स्टैंड, ढाबों पर आपस में उचित दूरी बनाए रखें तथा हाथों को बार-बार साबुन तथा पानी से साफ करने के सुझाव दिए. इसके साथ ही लक्षण आने पर तुरंत संबंधित पंचायत में आशा कार्यकर्ता, प्रधान तथा ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाई गई कमेटियों के सदस्यों से संपर्क करने के जानकारी दी.

स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान

कलाकार नवनीत भारद्वाज ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज अपने खान-पान व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. अपनी मर्जी से किसी प्रकार की दवाई न लें. हमेशा डॉक्टर की सलाह लें. कोरोना से डरें नहीं बल्कि इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों तथा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें.

प्रशासन का करें सहयोग

उन्होंने कहा कि स्वयं भी कोराना से बचें तथा अपने परिवार व समाज को भी बचाएं. कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रहकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में प्रशासन तथा समाज का सहयोग करें. घर पर रहें, विटामिन सी तथा पोषक तत्वों से भरपूर फल-सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें.

प्रशासन की अनोखी पहल

वहीं, स्थानीय लोगों ने अनोखे अंदाज में विशेष प्रचार अभियान के लिए प्रशासन के कार्यों की सराहना की है.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! खेतों में घुसा पानी, फसलों को हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details