कुल्लू:जिला प्रशासन की पहल पर स्थानीय लोक कलाकार कोराना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को अनोखे अंदाज में जागरूक कर रहे है. कोरोना महामारी के दौर में सभी सावधानियों एवं उपायों के बारे में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध स्थानीय लोक नाट्य दलों के कलाकारों द्वारा शुरू किया गया है.
निराले अंदाज में लोगों को दिया संदेश
कोराना कर्फ्यू में मिली छूट अवधि के दौरान ध्वनि वर्धक यंत्र से लैस लोक कलाकारों ने अनाउंसमेंट करते हुए निराले अंदाज में कुल्लू मुख्यालय स्थित गांधीनगर, ढालपुर, सरवरी तथा अखाड़ा बाजार में लोगों को कोराना संक्रमण से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया. लोगों को संदेश दिया कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, घर में रहें, सुरक्षित रहें.
कोरोना के प्रति किया जागरूक
इस दौरान निराले अंदाज में लोगों को डबल मास्क पहनें, दुकान, बाजार, बस स्टैंड, ढाबों पर आपस में उचित दूरी बनाए रखें तथा हाथों को बार-बार साबुन तथा पानी से साफ करने के सुझाव दिए. इसके साथ ही लक्षण आने पर तुरंत संबंधित पंचायत में आशा कार्यकर्ता, प्रधान तथा ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाई गई कमेटियों के सदस्यों से संपर्क करने के जानकारी दी.
स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान