कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में तेंदुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तेंदुए इतने खूंखार हो गए हैं की वह इंसानों पर हमला कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले के आनी उपमंडल से भी सामने आया है. जहां बखनाओं पंचायत के काथला गांव के पास बसे ठेरू गांव में सोमवार देर शाम तेंदुआ एक 6 साल के बच्चे को उठा ले गया. घटना के बाद से ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं. लेकिन सुबह से अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है.
रातभर तलाश के बाद गांव से कुछ दूर जंगल में बच्चे के कुछ कपड़े और खून के धब्बे मिले हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को गांव के 3 बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक तेंदुआ आ गया और एक बच्चे को उठा कर ले गया. लिहाजा इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोगों वन विभाग से मांग की है कि आदमखोर तेंदुए को पकड़ कर कहीं सुरक्षित स्थान पर थोड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को दहशत के साए में न जीना पड़े.