हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्व. राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान, युवाओं को दिया ये संदेश - श्रद्धांजलि

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रवीण ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी देश में आईटी व दूरसंचार के मसीहा थे. उनके कार्यकाल में भारत ने आधुनिक भारत की इबारत में कदम रख दिया था और उसी का नतीजा है कि आज भारत आधुनिक भारत कहलाता है.

स्व. राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान

By

Published : Aug 20, 2019, 10:14 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई. इस दौरान युवा कांग्रेस व कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रवीण ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी देश में आईटी व दूरसंचार के मसीहा थे. उनके कार्यकाल में भारत ने आधुनिक भारत की इबारत में कदम रख दिया था और उसी का नतीजा है कि आज भारत आधुनिक भारत कहलाता है.

स्व. राजीव गांधी की जयंती पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान

प्रवीण ठाकुर ने बताया कि इस दौरान युवाओं द्वारा रक्तदान भी किया गया और समाज में अन्य युवाओं को भी रक्तदान सहित अन्य सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस मंगलवार को राष्ट्रीय सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया. जिलाधीश कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में जिलाधीश डॉ. ऋचा वर्मा, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: विधायक रायजादा ने SP ऊना पर जड़े गंभीर आरोप, सीएम से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details