हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तान्त्रा बॉयज के नाम रही किन्नौर महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या, जमकर थिरके लोग - जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या

किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में शिमला जिला के रामपुर से सम्बंधित दो गायक सन्तोष और मुसाफिर नाम रही. इन दोनों गायकों ने अपने गायन के दौरान ऐसा धमाल मचाया कि लोगों की भीड़ जगह-जगह नाचने लगी.

तान्त्रा बॉयज के नाम रही किन्नौर महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Nov 2, 2019, 11:48 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर महोत्सव की अंतिम संध्या में शिमला जिला के रामपुर से सम्बंधित दो गायक सन्तोष और मुसाफिर नाम के गायकों ने किन्नौरवासिओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों गायक मिलकर एक ही आवाज में एक साथ गाते हैं.

वीडियो.

बता दें कि इन दोनों गायकों ने आज अपने गायन के दौरान ऐसा धमाल मचाया कि लोगों की भीड़ जगह-जगह नाचने लगी. इन दोनों गायकों के एक जैसी आवाज के कारण हर वर्ष किन्नौरवासियों के मांग पर इन्हें कार्यक्रम देने के लिए किन्नौर बुलाया जाता है. इन दोनों गायकों की जोड़ी तान्त्रा बॉयज के नाम से मशहूर है.

ये भी पढ़ें- नवंबर में पके सो 'खास' होय, सर्दियों में पक रहे इस बागवान के बगीचों में लगे आम

ABOUT THE AUTHOR

...view details