कुल्लू: जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के शारणी में सुबह 9 बजे के करीब पहाड़ी से भारी चट्टान नीचे आ गिरी. चट्टान गिरने से भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. वहीं सड़क के बंद होने के चलते दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया है.
मणिकर्ण घाटी के शारणी में पहाड़ी से गिरी चट्टान सड़क अवरूद्ध होने के बाद प्रशासन द्वारा सड़क बहाली के लिए मौके पर जेसीबी को भेजा गया है, लेकिन सड़क बहाल नहीं हो सकी है.
मणिकर्ण घाटी के शारणी में पहाड़ी से गिरी चट्टान जानकारी के अनुसार शारणी में सुबह के समय अचानक पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान नीचे आ गिरी. गनीमत यह रही कि उस दौरान सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल रहा था जिस कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई.मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने बताया कि चट्टान काफी बड़ी है जिसे तोड़ने के लिए पूरा दिन लग सकता है. वहीं इस ट्रैफिक जाम में दिल्ली, पंजाब से आए पर्यटक भी फंस गए हैं. कुल्लू आने वाले लोगों को चट्टान को पैदल पार कर दूसरी और आना पड़ा. बसों के बंद होने के कारण स्कूल व कॉलेज आने वाले छात्र भी तय समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाए हैं.डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.