हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: लैंडस्लाइड के बाद 1 घंटे बंद रहा NH-305, वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत - karsha hihgway

जिला कुल्लू में भारी बारिश से जगह-जगह पहाड़ों से लैंडस्लाइड हो रहा है, एनएच-305 एक घंटे के लिए बंद रहा.

लैंडस्लाइड के बाद 1 घंटे बंद रहा NH-305

By

Published : Aug 2, 2019, 4:53 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 7:51 PM IST

कुल्लू: जिले में हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की वजह से सड़कें बाधित हो रही हैं. मौसम खराब होने के कारण सड़कों पर सफर जोखिम भरा हो गया है.

पहाड़ी से हुए भूस्खलन के बाद एनएच-305 बंद हो गया है. शुक्रवार दोपहर बाद बंद हुए एनएच को करीब एक घंटे बाद बहाल किया गया. सड़क मार्ग बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लैंडस्लाइड के बाद 1 घंटे बंद रहा NH-305
वहीं दोपहर बाद कारशा के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ, जिसके चलते पहाड़ी से मलबा सड़क पर गिरा गया. गनीमत रही कि उस दौरान सड़क से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था. सड़क के बंद होने की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे प्रबंधन के अधिकारी मशीनरी लेकर मौके पर पहुंच गए और करीब 1 घंटे के बाद सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया.

नेशनल हाईवे 305 के एसडीओ सुनील गुप्ता ने बताया कि कारशा के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था, लेकिन एनएच को 1 घंटे में ही बहाल कर दिया गया. हालांकि अभी भी पहाड़ी से भूस्खलन होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने अपील की है कि वाहन चालक सावधानी से सड़क को पार करें.

Last Updated : Aug 2, 2019, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details