कुल्लू: जिले में हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की वजह से सड़कें बाधित हो रही हैं. मौसम खराब होने के कारण सड़कों पर सफर जोखिम भरा हो गया है.
VIDEO: लैंडस्लाइड के बाद 1 घंटे बंद रहा NH-305, वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत - karsha hihgway
जिला कुल्लू में भारी बारिश से जगह-जगह पहाड़ों से लैंडस्लाइड हो रहा है, एनएच-305 एक घंटे के लिए बंद रहा.
पहाड़ी से हुए भूस्खलन के बाद एनएच-305 बंद हो गया है. शुक्रवार दोपहर बाद बंद हुए एनएच को करीब एक घंटे बाद बहाल किया गया. सड़क मार्ग बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
नेशनल हाईवे 305 के एसडीओ सुनील गुप्ता ने बताया कि कारशा के पास पहाड़ी से भूस्खलन हुआ था, लेकिन एनएच को 1 घंटे में ही बहाल कर दिया गया. हालांकि अभी भी पहाड़ी से भूस्खलन होने की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने अपील की है कि वाहन चालक सावधानी से सड़क को पार करें.