कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के सैंज ओट नेशनल हाईवे पर कारशा के समीप पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण आनी, कुल्लू, शिमला, मंडी, करसोग की ओर जाने वाले वाहन चालकों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
भूस्खलन के बाद लोगों को वाया शुष की सड़क से 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. कुछ दिनों से पहाड़ी से लगातार पत्थरों का गिरना जारी था, लेकिन अब भारी भूस्खलन हुआ है जिसके कारण सड़क वाहन की आवाजाही के लिए बंद हो गई है.