हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भूस्खलन के बाद 3 घंटे बंद रहा मनाली-रोहतांग मार्ग, कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल - कुल्लू

बड़े वाहनों की आवाजाही बुधवार दोपहर बाद तक ही संभव हो पाएगी. बीआरओ के अधिकारियों को कहना है कि मढ़ी के समीप 14 मोड़ पर मंगलवार को अचानक भू-स्खलन हो गया. इस दौरान पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी, वहीं मनाली-लेह सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही भी थम गई.

manali rohtang road

By

Published : Aug 6, 2019, 9:46 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लु की पर्यटन नगरी मनाली के मढ़ी के समीप 14 मोड़ पर पहाड़ी से चट्टाने गिरने से मनाली-लेह मार्ग करीब तीन घंटे तक यातायात के लिए वाधित रहा. इस दौरान जहां सैकड़ों सैलानी यहां फंसे रहे, वहीं तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ ने छोटे वाहनों के लिए मनाली-लेह मार्ग बहाल किया.


ऐसे में कहा जा रहा है कि बड़े वाहनों की आवाजाही बुधवार दोपहर बाद तक ही संभव हो पाएगी. बीआरओ के अधिकारियों को कहना है कि मढ़ी के समीप 14 मोड़ पर मंगलवार को अचानक भू-स्खलन हो गया. इस दौरान पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी, वहीं मनाली-लेह सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही भी थम गई.

मनाली-रोहतांग मार्ग पर तीन घंटे लगा रहा जाम


घटना की सूचना मिलते ही बीआरओ ने मौके पर अपने जवानों को मशीनों संग भेजा. लिहाजा सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद जहां मनाली-लेह मार्ग को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया, वहीं बड़े वाहनों की आवाजाही मंगलवार दोपहर तक ही संभव हो पाएगी.


बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ से सड़क पर गिरी चट्टानों को ब्लास्टिंग के जरिए तोड़ा जाएगा, तब जाकर बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल हो पाएगी.


गौर रहे कि बरसात के दिनों में जहां मनाली-लेह मार्ग पर सफर करना खतरों से खाली नहीं है, वहीं सड़क पर आए दिन भू-स्खलन होने से गाड़ियों की आवाजाही आवाजाही थम जाती है. बीआरओ के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मंगलवार को मढ़ी के समीप 14 मोड़ पर भू-स्खलन होने से सड़क पर पहाड़ी से चट्टाने गिर गई थी. उन्होंने बताया कि चट्टानों को हटाने का काम जारी है. छोटे वाहनों के लिए मनाली-लेह मार्ग बहाल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details