मनाली: देशभर में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच लेह लद्दाख के 230 लोग घर वापस लौटे हैं. पवित्र तीर्थ स्थान रिवालसर और हिमाचल में फंसे लद्दाख वासी रविवार को अपने घर लौट गए हैं.
लाहौल स्पीति इको टूरिज्म के अध्यक्ष रमेश फारका ने बताया कि केंद्र शाषित प्रदेश लेह लद्दाख के सांसद यांग शेरिंग नमज्ञाल, काउंसलर फुंचोक सतंजिन और जांस्कर हिल काउंसिल के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के कड़े प्रयासों के कारण रविवार को नौ बसों में हिमाचल में फंसे यात्रियों को लेह रवाना किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि मनाली से लेह तक रास्ते में कोई ढाबा और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है.