हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल पुलिस ने 5 इंजीनियरों को किया रेस्क्यू, -15 डिग्री में सरचू में बिताई दो रातें - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

समुद्रतल से करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सरचू में तीन दिनों से जबलपुर सिविल डिफेंस के फंसे पांच इंजीनियरों को लाहौल-स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू किया है. जीनियर सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी दूर करने लेह गए थे. बर्फबारी शुरू होने के बाद यह सभी सरचू में फंस गए.

सिविल डिफेंस के इंजीनियर
सिविल डिफेंस के इंजीनियर

By

Published : Nov 18, 2020, 12:55 PM IST

कुल्लू:समुद्रतल से करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सरचू में तीन दिनों से जबलपुर सिविल डिफेंस के फंसे पांच इंजीनियरों को लाहौल-स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू किया है. लेह से वापस आते समय सरचू में इंजीनियरों का वाहन फंस गया था. पांच इंंजीनियरों को माइनस 15 डिग्री तापमान में दो रातें बितानी पड़ीं.

लाहौल-स्पीति पुलिस ने मंगलवार रात पांच इंंजीनियरों को रेस्क्यू कर केलांग पहुंचाया. गौर रहे कि सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी को ठीक करने का जिम्मा सिविल इंजीनियरों के पास होता है. इंजीनियर सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी दूर करने लेह गए थे. बर्फबारी शुरू होने के बाद यह सभी सरचू में फंस गए.

गौरतलब है कि सरचू में अभी भी करीब एक फीट मोटी बर्फ की चादर बिछी है. पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि सरचू में फंसे इंजीनियरों को रेस्क्यू किया गया है.

पढ़ें:लाहौल व कुल्लू में सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details