कुल्लू:समुद्रतल से करीब 14 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सरचू में तीन दिनों से जबलपुर सिविल डिफेंस के फंसे पांच इंजीनियरों को लाहौल-स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू किया है. लेह से वापस आते समय सरचू में इंजीनियरों का वाहन फंस गया था. पांच इंंजीनियरों को माइनस 15 डिग्री तापमान में दो रातें बितानी पड़ीं.
लाहौल-स्पीति पुलिस ने मंगलवार रात पांच इंंजीनियरों को रेस्क्यू कर केलांग पहुंचाया. गौर रहे कि सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी को ठीक करने का जिम्मा सिविल इंजीनियरों के पास होता है. इंजीनियर सेना के वाहनों की तकनीकी खराबी दूर करने लेह गए थे. बर्फबारी शुरू होने के बाद यह सभी सरचू में फंस गए.