कुल्लू:लाहौल स्पीति प्रशासन ने आज से रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है. पिछले सात महीन से इस रूट पर गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, जिसे बीआरओ ने खोल दिया है. आज से पर्यटक लाहौल से रोहतांग दर्रे से होकर मनाली जा सकेंगे. इससे पहले लाहौल घाटी के लोग अटल टनल से होकर मनाली का सफर तय कर रहे थे.
लाहौल स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने कहा उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया था कि जल्द से जल्द इस मार्ग को बहाल किया जाए. उनके आग्रह पर लाहौल स्पीति प्रशासन ने लाहौल की तरफ से रोहतांग दर्रे को वाहनों की अवाजाही की के लिए बहाल कर दिया है. विधायक ठाकुर ने कहा पर्यटन की दृष्टि से भी यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है. देश-विदेश के सैलानी हर साल हजारों की संख्या में रोहतांग दर्रे के दीदार के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटक लाहौल के तरफ से भी रोहतांग दर्रे के दीदार कर सकेंगे.