हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार की 3 पंचायतों के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली, ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से की मुलाकात - kullu news hindi

बंजार क्षेत्र की तीन पंचायतों में पिछले कई सालों से स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से मुलाकात की और इस समस्या के समाधान की मांग की...(lack of teachers in banjar)

lack of teachers in banjar
lack of teachers in banjar

By

Published : Dec 19, 2022, 4:05 PM IST

वीडियो.

कुल्लू:जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा सभा क्षेत्र की 3 पंचायतों के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं. ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने इन पदों को भरने की मांग की है. अपनी इसी मांग को लेकर ग्रामीण ढालपुर पहुंचे और एडीएम कुल्लू से मुलाकात की. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग रखी कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए यहां पर जल्द से जल्द शिक्षकों की भी तैनाती की जाए. (lack of teachers in banjar)

बता दें कि बंजार विधानसभा के सैंज घाटी की ग्राम पंचायत शेंशर, गाड़ापारली और देहूरीधार पंचायतों के ग्रामीण अपनी मांग को लेकर एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक से मिले. शेंशर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार व गाड़ापारली से आए ग्रामीण निरत राम का कहना है कि 3 पंचायतों के स्कूलों में बीते कई सालों से शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों के न होने से छात्रों की पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है. (lack of teachers in schools of kullu)

उन्होंने कहा कि हालांकि पहले भी वे शिक्षकों की कमी को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं. लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला और आज भी छात्र बिना शिक्षकों के ही पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं. वहीं, ग्रामीणों ने एडीएम कुल्लू से मांग रखी कि यहां पर जल्द से जल्द खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाए. वहीं, उन्होंने निगम प्रबंधन से भी मांग रखी कि यहां पर जो निगम की बस का समय है उसे बदला जाए.

ग्रामीणों का कहना है कि जो समय निगम की बस का है वह काफी गलत है. क्योंकि उस समय उस बस सेवा का लाभ स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्रों को नहीं मिल पाता है. ऐसे में निगम की बस का समय सुबह 8:30 बजे किया जाए. ताकि सैंज जाने वाले सरकारी कर्मचारियों व स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों को इसका सीधा लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:अब इस मशीन के जरिए कुल्लू में सेब के रंग और साइज के हिसाब से होगी ग्रेडिंग और पैकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details