कुल्लू:उपमण्डल बंजार की तीर्थन घाटी के कई दूर दराज क्षेत्र आजादी के सात दशकों बाद भी आजकल सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. बीमार हालात में लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए कई किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करना पड़ता है. जो मरीज खुद चलने की हालात में न हो तो उसे कुर्सी की पालकी में बिठा कर सड़क मार्ग या अस्पताल तक पहुंचाना पड़ता है.
ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार शाम को तीर्थन घाटी की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ही में सामने आया. शिल्ही पंचायत के मल्हाचा गांव की चवेलू देवी पत्नी जीतराम को कल शाम के समय लो ब्लड शूगर का अटैक पड़ गया जिससे वह बेहोश हो गई. तो ग्रामीण उसी समय चवेलू देवी को पीठ पर उठाकर अस्पताल ले जाने लगे और इसी दौरान 108 एंबुलेंस को भी फोन करके बुला लिया गया था, लेकिन मालहचा गांव से गरूली गांव तक पहुंचते ही बहुत तेज बारिश होने लगी.
जिससे मरीज को पीठ पर सड़क तक पहुंचाना मुश्किल हो गया था और अंधेरा भी होने लगा था. इसलिए तेज बारिश और अन्धेरे में 6 किलोमीटर दूर पीठ पर उठाकर ले जाना संभव नहीं था. जिस पर एंबुलेंस को वापस खाली ही बंजार भेजना पड़ा. रात को 12:30 बजे महिला को होश आया लेकिन वह चलने फिरने में असमर्थ थी.