हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन बहाली को लागू करे सरकार, भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन - latest kullu news

देश भर में कर्मचारियों के हितों को लेकर भारतीय मजदूर संघ लंबे समय से कार्य कर रहा है. भारतीय मजदूर संघ द्वारा सब की मांगों को राष्ट्रीय  स्तर पर उठाया जा रहा है. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली, आशा वर्करों को उचित वेतन व अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है.

Labor union of india sent memorandum to PM
भारतीय मजदूर संघ ने पीएम को भेजा ज्ञापन

By

Published : Jan 3, 2020, 3:17 PM IST

कुल्लू:देश भर में कर्मचारियों के हितों को लेकर भारतीय मजदूर संघ लंबे समय से कार्य कर रहा है. भारतीय मजदूर संघ द्वारा सब की मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जा रहा है. वहीं, पुरानी पेंशन बहाली, आशा वर्करों को उचित वेतन व अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है.

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सुखराम वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला कुल्लू में भी भारतीय मजदूर संघ द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी कुल्लू के माध्यम से कर्मचारियों व मजदूरों की मांगों को पूरा करने के लिए एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है.

सुखराम वर्मा ने कहा कि आज देशभर में सरकार विभागों का निजीकरण में करने में लगी हुई है. निजीकरण होने से कर्मचारियों के हितों को आघात हो रहा है. इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में आशा वर्करों को समान वेतन देने व 'समान वेतन समान कार्य' करने के लिए भी संघ द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं निजीकरण को भी खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है.

सुखराम वर्मा ने कहा कि हिमाचल में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है. इन मांगों पर गौर करने का भी प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को सरकार के न मानने पर आने वाले समय में देश भर में भारतीय मजदूर संघ आंदोलन चलाएगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: विंटर कार्निवाल की पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति का लिया आनंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details