हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी दिल्ली में कुल्लवी नाटी की धूम, राष्ट्रीय एकता दिवस में हिमाचली युवाओं ने लिया भाग - राष्ट्रीय एकता शिविर

दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में हिमाचल के युवा भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत रहे हैं, राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कुल्लुवी नाटी की झलक देखने को मिली.

Kulluvi Nati in Delhi on National Integration Day
दिल्ली में पड़ी कुल्लुवी नाटी

By

Published : Feb 15, 2020, 3:19 PM IST

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में कुल्लुवी नाटी की खूब धूम रही. नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा इस राष्ट्रीय एकता शिविर में देश भर से 14 राज्यों के 250 युवा भाग ले रहे है.

केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की शुरूआत सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 वीं वर्षगांठ को की गई. भारत दुनिया में अपनी एकता,शान्ति और सदभावना के लिए जाना जाता है और यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत करवाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कुल्लू जिला के 15 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

एकता शिविर के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई. जिसमें हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से पूर्ण चंद ने एक भारत श्रेष्ठ पर अपने विचार रखें और अन्य राज्यों के युवाओं ने भी एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम पर अपने विचार रखें. नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की टीम का प्रतिनिधित्व रहे पूरन चन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत को करवाने का मुख्या उदेश्य पुरे भारत के राज्यों को एकता के सुत्र में पिरोना है.

भारत एक ऐसा देश है कि जो विविधता में एकता का श्रेष्ठ उदाहरण है और यह कार्यक्रम भारत की गुणवता को सुधारने के लिए शुरू किया गया है. जिसमें हर दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे है. इसमें सभी राज्य अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे है.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में हो रहा अवैध शिकार, पालमपुर में वन विभाग ने 3 आरोपियों से बरामद किए 7 मरे हुए मोनाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details