कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के साथ लगते भूतनाथ पुल पर अब वाहनों की आवाजाही के प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. अब वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध की अवधी बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई है.
इस बारे में जिला प्रशासन द्वारा भी एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं अब स्थानीय जनता भी पुल की मरम्मत कार्य को लेकर संशय में पड़ गई है कि आखिर इस सीजन में इस पुल का निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य पूरा हो भी पाएगा या नहीं.
गौर रहे कि जनवरी माह में भूतनाथ पुल में आई दरारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पुल से वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, इस पुल की मरम्मत के कार्य को भी जल्द शुरू किया जाना था, लेकिन लंबे समय तक विभाग पुल में आई खराबी का ही पता नहीं लगा पाया.