हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब इस दिन तक बंद रहेगा भूतनाथ पुल, इस कारण रूका मरम्मत कार्य - कुल्लू

तकनीकी कारणों के चलते अभी तक भूतनाथ पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है. लिहाजा इस पुल को अभी यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता है. ऐसे में भूतनाथ पुल पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध की अवधी बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.

भूतनाथ पुल

By

Published : May 25, 2019, 1:17 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के साथ लगते भूतनाथ पुल पर अब वाहनों की आवाजाही के प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है. अब वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध की अवधी बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गई है.

इस बारे में जिला प्रशासन द्वारा भी एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. वहीं अब स्थानीय जनता भी पुल की मरम्मत कार्य को लेकर संशय में पड़ गई है कि आखिर इस सीजन में इस पुल का निर्माण कार्य व मरम्मत कार्य पूरा हो भी पाएगा या नहीं.

गौर रहे कि जनवरी माह में भूतनाथ पुल में आई दरारों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा इस पुल से वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था. वहीं, इस पुल की मरम्मत के कार्य को भी जल्द शुरू किया जाना था, लेकिन लंबे समय तक विभाग पुल में आई खराबी का ही पता नहीं लगा पाया.

वीडियो

बता दें कि इस पुल में आई कमी का पता लगाने के लिए बाहरी राज्यों से कंपनियों की भी मदद ली गई. अब कंपनियों ने भी लोक निर्माण विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंप दी है और कुछ समय पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के टेंडर भी आमंत्रित किए गए थे.

डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते अभी तक भूतनाथ पुल की मरम्मत नहीं हो पाई है. लिहाजा इस पुल को अभी यातायात के लिए नहीं खोला जा सकता है. ऐसे में भूतनाथ पुल पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध की अवधी बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है.

पढ़ेंः इन 11 उम्मीदवारों से ज्यादा वोट ले गया नोटा, 36 पोलिंग बूथों पर 'चाणक्य' के पोते की उड़ी धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details