कुल्लु: जिला कुल्लु के बंजार में युवा कांग्रेस बंजार ने पेयजल योजनाओं और सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य में देरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीए SDM बंजार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 20 महीने के कार्यकाल में बंजार विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की है. पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधायकों के द्वारा प्राथमिकता में डाली गई सड़के, पेयजल योंजनाए तथा सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर शहर में धरना दिया.