हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ गरजी युकां, विकास कार्यों में लगाए देरी के आरोप - सरकार के खिलाफ गरजी युकां

बंजार में युवा कांग्रेस बंजार ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर विकास कार्यों मे देरी करने के लगाए आरोप.

बंजार में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 22, 2019, 5:13 PM IST

कुल्लु: जिला कुल्लु के बंजार में युवा कांग्रेस बंजार ने पेयजल योजनाओं और सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य में देरी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीए SDM बंजार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 20 महीने के कार्यकाल में बंजार विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी की है. पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विधायकों के द्वारा प्राथमिकता में डाली गई सड़के, पेयजल योंजनाए तथा सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य को ठंडे बस्ते में डालने को लेकर शहर में धरना दिया.

युवा कांग्रेस ने मेला मैदान बंजार से लेकर शहर में रोष रैली निकाली. इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीश ठाकुर ने कहा कि बंजार के स्थानीय विधायक होने पर भी विकासात्मक कार्य नहीं हो रहे हैं.

पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से गाड़ागुशैणी जैसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में खोले गए राजकीय महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज का स्वरूप देकर इसके डिजाइन को बदला जा रहा है. अगर गाड़ागुशैणी कॉलेज के डिजाइन में बदलाव किया गया तो युकां आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details