हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू अश्लील वीडियो वायरल मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज, पुलिस ने लोगों से किया ये आग्रह

कुल्लू पुलिस ने भी आईटी एक्ट की धारा का प्रयोग करते हुए यह मामला दर्ज किया है और आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह का कोई भी वीडियो अपने मोबाइल में ना रखें और ना ही इस तरह का कोई वीडियो आगे किसी भी सोशल मीडिया के ग्रुप में शेयर ना करें.

By

Published : Jul 29, 2019, 4:28 PM IST

कुल्लू अश्लील वीडियो वायरल मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज

कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल मंजार में भाजपा नेता व नेत्री के वायरल हुए अश्लील वीडियो मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान 10 लोगों को नामजद किया है जिनके मोबाइल से यह वीडियो वायरल हुई है. वहीं पुलिस ने अब इस मामले की जांच को तेज करते हुए वीडियो वायरल होने के कारणों की जांच भी शुरू कर दी है.

कुल्लू अश्लील वीडियो वायरल मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज

जांच के दौरान पुलिस टीम इस बात का पता लगाएगी कि आखिर सबसे पहले यह वीडियो किसकी मोबाइल से वायरल हुआ और आखिर किन कारणों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जो एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी. उस मामले में भी पुलिस ने अपने बिंदुओं को केंद्रित किया है. ऑडियो वायरल होने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि महिला नेता व युवा नेता के रिश्तेदारों के बीच में ही किसी ने यह वीडियो सार्वजनिक किया है.

कुल्लू पुलिस ने भी आईटी एक्ट की धारा का प्रयोग करते हुए यह मामला दर्ज किया है और आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह का कोई भी वीडियो अपने मोबाइल में ना रखें और ना ही इस तरह का कोई वीडियो आगे किसी भी सोशल मीडिया के ग्रुप में शेयर ना करें.

ये भी पढ़ें- BPL सूची से नहीं हट रहे साधन संपन्न परिवार, लोगों ने सरकार से लगाई जांच की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details