हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kullu Prostest Against NHAI: हाथी थान में NHAI के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, कहा- बिना मुआवजा घर और जमीन नहीं करेंगे खाली - kullu news

कुल्लू जिले के हाथी थान में एनएचएआई द्वारा मुआवजा नहीं मिलने पर 18 परिवारों के सदस्य धरने पर बैठ गए हैं. प्रभावित का आरोप है कि एनएचआईए द्वारा उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक वह धरने से नहीं हटेंगे. वहीं, ग्रामीणों ने सरकार से जल्द मुआवजा जारी करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर... (Villagers Protest against NHAI in Hathi Than) (Kullu Prostest against NHAI)

Villagers Protest against NHAI in Hathi Than
हाथी थान में NHAI के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:52 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के हाथी थान में अब 18 परिवार के सदस्य एनएचएआई के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. वहीं ग्रामीणों ने यह साफ किया है कि जब तक एनएचएआई द्वारा उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक वह अपने घर और जमीन को खाली नहीं करेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का आंदोलन करना पड़े. इस दौरान धरने पर बैठे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार पर भी ढील बरतनी के आरोप लगाए हैं.

धरने पर बैठे ग्रामीण कर्ण देव बौद्ध और दुर्गी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ा भुइंन के गांव हाथी थान में भी फोरलेन द्वारा 18 परिवारों को अपने मकान और जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन फोरलेन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया है. ऐसे में 18 परिवारों के सदस्यों ने ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ भी मुलाकात की थी. ग्रामीण कर्ण देव बौद्ध का कहना है कि अब वह लोग अपनी मांग को प्रशासन के सामने रखकर भी थक गए हैं और अब वे लोग क्रमिक अनशन और धरने पर बैठ गए हैं. ऐसे में जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तब तक वह धरने से बिल्कुल नहीं हटेंगे.

प्रभावित परिवार के सदस्य कर्ण देव बौद्ध, दुर्गी देवी का आरोप है कि एनएचएआई द्वारा भूमि अधिग्रहण का नोटिस, उन्हें साल 2022 में दिया गया था, लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद भी न तो उन्हें मुआवजा दिया गया है और न ही उनके विस्थापन के लिए कोई योजना तैयार की गई है. वहीं, अब एनएचएआई प्रबंधन द्वारा जमीन को खाली करने के बारे में नोटिस दिया गया है, लेकिन जब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वह अपनी भूमि किसी भी कीमत पर खाली नहीं करेंगे.

ये भी पढे़ं:हाथी थान में 1 माह बाद भी नहीं बन पाई सड़क, स्थानीय लोगों ने विभाग के प्रति जताया रोष

ABOUT THE AUTHOR

...view details