हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू वैली ब्रिज का मरम्मत कार्य जोरों पर, पुल को दशहरा उत्सव से पहले शुरू करने का दावा - वैली ब्रिज का मरम्मत कार्य

कुल्लू के वैली ब्रिज का मरम्मत कार्य जोरों से शुरू हो गया है. वन मंत्री ने भी पुल के मरम्मत कार्य को दशहरा को ध्यान में रखते हुए जल्द पुरा करने के निर्देश जारी कर दिए थे.

valley bridge to be opened before dushehra

By

Published : Sep 28, 2019, 2:24 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में क्षतिग्रस्त हुए वैली ब्रिज की मरम्मत का कार्य जोरों से शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग के अनुसार इस वैली ब्रिज को वाहनों की आवाजाही के लिए दशहरा उत्सव से पहले ही खोल दिया जाएगा, ताकि कुल्लू शहर में लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल सके.

गौर रहे कि बरसात के मौसम में वैली ब्रिज का एप्रोच रोड पानी में बह गया था. वहीं, भूतनाथ पुल में भी दरार आने के कारण वाहनों की आवाजाही को बंद रखा गया है. भुंतर में भी वैली ब्रिज का गार्डर टूटने से कुल्लू और भुंतर में ट्रैफिक की दिक्कतें बढ़ गई थी.

वीडियो.

जिसके चलते गत दिनों वन मंत्री द्वारा भी प्रशासनिक अधिकारियों संग एक बैठक का आयोजन किया गया था. वन मंत्री ने भी कुल्लू शहर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे कि जल्द से जल्द वैली ब्रिजों को बहाल किया जाए.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान का कहना है कि वैली ब्रिज की एप्रोच रोड बहने से पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब विभाग एप्रोच रोड के पास ही एक छोटा लोहे का पुल लगाने जा रहा है, ताकि व्यास नदी का पानी उसे नुकसान न पहुंचा सके. अखाड़ा ब्रिज को दशहरा से पहले ही तैयार कर उसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details