कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां हर साल लाखों सैलानी बर्फ का मजा लेने के लिए आते हैं. तो वहीं, सैलानियों के साथ स्नो ड्रेस पहनने को लेकर भी टैक्सी चालक के द्वारा उन्हें गुमराह करने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में अभी पर्यटकों के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद अब मनाली पुलिस की टीम अपने स्तर पर छानबीन में जुट गई है.
चालक ने बनाया स्नो ड्रेस लेने का दबाव- वायरल वीडियो के आधार पर मनाली पुलिस के द्वारा चालक की पहचान कर ली गई है और अब उसे मनाली थाने में भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य के पर्यटकों के द्वारा एक टैक्सी को सोलंग नाला जाने के लिए किराए पर लिया गया था, लेकिन थोड़ी आगे जाने पर चालक के द्वारा टैक्सी को एक स्नो ड्रेस की दुकान पर रोक दिया गया और कहा गया कि वे यहीं से स्नो ड्रेस पहनकर चलें. जब पर्यटकों ने चालक से कहा कि वे सोलंग नाला जाकर ड्रेस लेंगे, तो चालक वहीं से ही ड्रेस लेने के लिए कहने लगा.
चालक बोला- 'ड्रेस नहीं ली तो वापस चला जाएगा'-चालक ने कहा कि अगर ड्रेस नहीं पहनी तो पुलिस के द्वारा गाड़ी का चालान किया जाएगा और वो उन्हें यहीं पर छोड़कर वापस चला जाएगा. गाड़ी में सवार पर्यटक के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर लिया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होते ही मनाली पुलिस की टीम भी इस मामले की जांच में जुट गई है. मनाली के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी से पर्यटकों के कपड़े खराब ना हो, इसके लिए यहां पर 100 से अधिक स्नो ड्रेस की दुकानें खोली गई हैं.