कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के स्पीति उपमंडल के मुख्यालय काजा के लिए अब एक बार फिर से एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. निगम की बस 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रे को पार कर काजा के लिए अब अपनी सेवाएं देगी. ऐसे में 8 माह के बाद एचआरटीसी के केलांग डिपो के द्वारा इस बस सेवा को शुरू कर दिया गया है.
पहले तय करना पड़ता था लंबा रूट: बस सेवा के शुरू होने से अब स्पीति घाटी के लोग जिला मुख्यालय केलांग के साथ-साथ में कुल्लू मनाली भी आ सकेंगे. इससे पहले स्पीति घाटी के लिए लोगों को वाया किन्नौर, रामपुर होते हुए कुल्लू मनाली व लाहौल जाना पड़ रहा था. ऐसे में अब निगम ने अपनी कुल्लू से काजा बस सेवा को शुरू कर दिया है. जिससे लोगों को भी सफर करने में आसनी होगी.
कुल्लू से काजा के लिए रवाना हुई बस: कुल्लू से काजा तक का 224 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग नबंवर माह में बर्फबारी के कारण बंद हो गया था. सीमा सड़क संगठन के द्वारा अब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है. फिलहाल इस सड़क मार्ग पर अभी छोटे वाहनों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन अब कुल्लू बस अड्डे से काजा के लिए निगम की बस को रवाना कर दिया गया है.