कुल्लू:जिला कुल्लू के सुल्तानपुर में एक ज्वेलरी वर्कशॉप में दो चोरों ने सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर इस वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुल्लू शहर के सुल्तानपुर में एक ज्वेलर्स वर्कशॉप से दो शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिरों ने 140 ग्राम सोना और 112 ग्राम चांदी सहित 2 लाख 60 हजार रुपए चोरी कर ली. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 11 लाख 50,000 आंकी गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल मामला पुलिस थाना कुल्लू का है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से बंगाल निवासी राजोल खान सुल्तानपुर में 20 साल से एक ज्वेलर्स के पास कारीगरी का काम करता है. उसके साथ 6-7 अन्य कारीगर भी काम करते हैं. उसकी वर्कशॉप में करीब 140 ग्राम सोना और 112 ग्राम चांदी थी. उसने अंगूठी, कांटे, बालियां और चेन आदि बनाने के लिए ऑर्डर लिया था.