हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में ज्वेलरी वर्कशॉप में चोरों ने किया हाथ साफ, सोने-चांदी सहित 2.60 लाख ले उड़े, सीसीटीवी में वारदात कैद - कुल्लू चोरी मामला

कुल्लू के सुल्तानपुर में दो चोरों ने एक ज्वेलरी वर्कशॉप में चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने वर्कशॉप में रखे 140 ग्राम सोना और 112 ग्राम चांदी सहित 2 लाख 60 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिए. हालांकि, चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 9:42 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के सुल्तानपुर में एक ज्वेलरी वर्कशॉप में दो चोरों ने सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर इस वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुल्लू शहर के सुल्तानपुर में एक ज्वेलर्स वर्कशॉप से दो शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिरों ने 140 ग्राम सोना और 112 ग्राम चांदी सहित 2 लाख 60 हजार रुपए चोरी कर ली. चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 11 लाख 50,000 आंकी गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने शातिरों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल मामला पुलिस थाना कुल्लू का है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से बंगाल निवासी राजोल खान सुल्तानपुर में 20 साल से एक ज्वेलर्स के पास कारीगरी का काम करता है. उसके साथ 6-7 अन्य कारीगर भी काम करते हैं. उसकी वर्कशॉप में करीब 140 ग्राम सोना और 112 ग्राम चांदी थी. उसने अंगूठी, कांटे, बालियां और चेन आदि बनाने के लिए ऑर्डर लिया था.

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने 2 लाख 60 हजार रुपये सोने की चेन मंगवाने के लिए दिए थे. जब वह वर्कशॉप गया तो ताला टूटा हुआ पाया. उसने अंदर जाकर देखा तो सोना-चांदी और नकदी गायब थे. जब उन्होंने दुकान का सीसीटीवी कैमरा देखा तो दो नकाबपोश व्यक्ति मध्य रात में दुकान में घुसकर सोने-चांदी और नकदी चुराते दिखे. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:चंबा वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 45 क्विंटल कसमल पकड़ी, 3 लाख जुर्माना वसूला

ABOUT THE AUTHOR

...view details