कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार भुंतर में एक बार फिर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चुराने का मामला सामने आया है. जिससे लोगों में खासा रोष है. लोगों ने कुल्लू पुलिस से मांग की है कि रात के समय पूरे इलाके में गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि इस तरह की चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके. इससे पहले पारला भुंतर में कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए थे और सामान चुरा लिया था. उन अज्ञात शरारती तत्वों की भी पुलिस को अभी तक कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है.
मिली जानकारी के अनुसार भुंतर में स्टेट बैंक के पास पार्किंग में लोगों द्वारा अपनी गाड़ियां खड़ी की गई थी. सुबह के समय जब लोग अपनी गाड़ियां पार्किंग से लेने आए तो उन्होंने देखा की पांच गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. वहीं, गाड़ियों के शीशे तोड़कर शरारती तत्वों द्वारा अंदर रखा सारा सामान भी चुरा लिया गया है. गाड़ियों के मालिकों ने इस बारे में भुंतर पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.