हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीच सत्र में हो रहा गणित शिक्षक का तबादला, छात्रों ने रखी ये मांग - Quality of education

अचानक हो रहे शिक्षक के तबादले से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. छात्रों का कहना है कि शिक्षक विवेक का तबादला होता है तो विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

बीच सत्र में हो रहा गणित शिक्षक का तबादला

By

Published : Jul 29, 2019, 3:14 PM IST

कुल्लू: जिला के ढालपुर क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय में बीच सत्र में हो रहे गणित के शिक्षक के तबादले को लेकर छात्रों ने मांग रखी है. छात्रों का कहना है कि गणित के प्राध्यापक विवेक कुमार अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उन्हें निशुल्क क्लास दे रहे हैं, जिससे कॉलेज के हजारों छात्रों को लाभ मिल रहा है.

वीडियो

छात्रों का कहना है कि अब अचानक ही शिक्षक का तबादला किसी और कॉलेज के लिए कर दिया गया है, जिससे कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उनका कहना है कि कॉलेज में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं. वहीं, कॉलेज में पहले ही गणित की कक्षाओं में शिक्षकों की कमी चल रही है, ऐसे में अगर शिक्षक विवेक का तबादला होता है तो उन्हें पढ़ाई में काफी परेशानी होगी.

छात्रों का कहना है कि एक और प्रदेश सरकार स्कूल व कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षकों की तैनाती की बात करती है, तो वहीं जिला कुल्लू के सबसे बड़े कॉलेज में अध्यापकों के तबादले किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े: पागलनाला से निपटने के लिए 42 लाख का प्रपोजल तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details