कुल्लू: जिला के ढालपुर क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय में बीच सत्र में हो रहे गणित के शिक्षक के तबादले को लेकर छात्रों ने मांग रखी है. छात्रों का कहना है कि गणित के प्राध्यापक विवेक कुमार अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उन्हें निशुल्क क्लास दे रहे हैं, जिससे कॉलेज के हजारों छात्रों को लाभ मिल रहा है.
छात्रों का कहना है कि अब अचानक ही शिक्षक का तबादला किसी और कॉलेज के लिए कर दिया गया है, जिससे कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उनका कहना है कि कॉलेज में हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं. वहीं, कॉलेज में पहले ही गणित की कक्षाओं में शिक्षकों की कमी चल रही है, ऐसे में अगर शिक्षक विवेक का तबादला होता है तो उन्हें पढ़ाई में काफी परेशानी होगी.