हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी - मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरु हो गई है. लाहौल घाटी में भी जमकर बर्फबारी हुई है. ग्रामीणों इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, रोहतांग दर्रा और मनाली की पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 3:39 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 4:25 PM IST

रोहतांग दर्रा, मनाली और लाहौल घाटी में बर्फबारी

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया था. वही, मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है, जिससे ग्रामीण इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. वही मनाली के साथ लगती पहाड़ी और रोहतांग दर्रा में भी हिमपात हुआ है. ऐसे में रोहतांग दर्रा अब आधिकारिक तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन बर्फबारी देखने की चाह में अभी भी सैलानी ऊंचाई वाले इलाकों का रुख कर रहे हैं.

कुल्लू प्रशासन ने भी सैलानियों का आम गाड़ी ड्राइवरों से आग्रह किया है कि वह बर्फबारी वाले इलाके का बिल्कुल रुख न करें. ऐसे में होटल कारोबारी भी सैलानियों को बर्फबारी की स्थिति के बारे में अवगत करवा रहे हैं. बीती रात लाहौल घाटी में बर्फबारी हुई, जिससे घाटी की अधिकतर ग्रामीण इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. वहीं, नवंबर माह में हुई बर्फबारी से घाटी के ग्रामीण में खुश है. क्योंकि इससे अब आने वाले समय में उन्हें पानी की समस्या से नहीं जूझना होगा.

बर्फबारी के चलते पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड हो गई है और तापमान भी माइनस में चल रहा है. इसके अलावा पारा माइनस के नीचे जाने के चलते सड़कों पर भी पानी जमने लगा है. जिससे चलते यहां पर गाड़ियों के फिसलने का भी खतरा बन गया है. जिला कुल्लू में भी प्रशासन द्वारा सैलानियों को ऊंचाई वाले इलाकों और ना जाने की सलाह ही गई है.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सैलानियों को ऊंचाई वाली जगह जाने से रोका जा रहा है. पर्यटन कारोबारी भी इस बात से सैलानियों को अवगत करवा रहे हैं. क्योंकि बर्फबारी के चलते कभी भी कोई मुश्किल पेश आ सकती है. वहीं, मौसम साफ होने की स्थिति के बाद सैलानियों को ऊंचाई वाले इलाकों की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी. ताकि वह बर्फ का आनंद ले सके.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बरसात में टूटा था इस पुल का हिस्सा, अब जुगाड़ से चला रहा काम PWD, लोगों का फूटा गुस्सा

Last Updated : Nov 30, 2023, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details