कुल्लू: सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप को ज्यादा कंधे पर मत ढोएं, क्योंकि ये कंधे पर ढोने का नतीजा है कि उनके पैर में मोच आ गई.
CM जयराम ठाकुर पर कुल्लू सदर विधायक का तंज, कहा- सांसद को कंधे पर ढोते-ढोते मुख्यमंत्री के पैर में आई मोच - सदर विधायक सुंदर ठाकुर
सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि CM भाजपा प्रत्याशी राम स्वरूप को ज्यादा कंधे पर मत ढोएं, क्योंकि ये कंधे पर ढोने का नतीजा है कि उनके पैर में मोच आ गई.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सांसद का बोझ अपने कंधे पर उठाया, जो कि उनके लिए घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से कामना करता हूं कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ हों और प्रदेश के विकास के लिए अग्रसर रहें. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि सांसद रामस्वरूप शर्मा पिछले 5 सालों में बिल्कुल भी काम नहीं कर पाए हैं और इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
वहीं, कुल्लू सदर विधायक सुंदर ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक सुरेंद्र शौरी और किशोरी लाल ने कहा कि सदर विधायक को अपनी हद में रहना चाहिए.