कुल्लू:देश दुनिया के सैलानियों को रोमांचित करने वाला रोहतांग दर्रा अब पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. मनाली प्रशासन द्वारा आगामी दिनों में बर्फबारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. ऐसे में अब आगामी दिनों में अगर मौसम साफ रहता है तो इसे फिर से सैलानियों के लिए खोला जा सकता है. हालांकि इससे पहले रोहतांग दर्रा हर हाल में 15 नवंबर से आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाता था, लेकिन इस बार सैलानियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे खुला रखा गया था.
परमिट की ऑनलाइन साइट बंद:अब मनाली प्रशासन द्वारा रोहतांग जाने के लिए परमिट लेने वाली ऑनलाइन साइट को भी बंद कर दिया गया है. अब सैलानी बर्फ का दीदार करने के लिए सोलंग नाला, कोठी व मढ़ी का रुख कर सकते हैं. वहीं, बीते दिनों रोहतांग दर्रा में हुई बर्फबारी से मनाली के पर्यटन कारोबार में भी काफी तेजी आई है. होटल में भी ऑक्युपेंसी की दर 60 से 70 फारसी पहुंच गई है.
लाहौल घाटी में बढ़ी पर्यटकों की आवाजाही लाहौल घाटी में बढ़े पर्यटक: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को रोहतांग दर्रा जाने के लिए सभी 1200 परमिट बुक रहे. बीते सप्ताह 6420 पर्यटक रोहतांग दर्रा पहुंचे. इसके अलावा मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी के पर्यटन स्थलों में भी सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है. वाहन चालक नरेंद्र कुमार, संजू बाबा, विवेक का कहना है कि शनिवार व रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी और पर्यटक रोहतांग दर्रा के साथ-साथ लाहौल के विभिन्न इलाकों का भी रुख करते हुए नजर आए.
पहाड़ों पर बर्फबारी: एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. जिसके चलते अब सोमवार से रोहतांग दर्रा पर्यटकों की गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, परमिट के लिए ऑनलाइन साइट को भी बंद कर दिया गया है. आगामी समय में मौसम की स्थिति को देखते ही यह फैसला लिया जाएगा कि रोहतांग दर्रा में गाड़ियों की आवाजाही शुरू की जाए या नहीं.
ये भी पढे़ं:कुल्लू में पर्यटन कारोबारियों में निराशा, जानें किन कारणों से प्रभावित हो रहा हिमाचल टूरिज्म