कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. आए दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल में बढ़ रहे अपराध प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हैं. ताजा मामले में कुल्लू जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
पीड़िता का करवाया मेडिकल:कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिग ने कुल्लू महिला थाना में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता का पुलिस द्वारा मेडिकल करवाया गया है. पीड़िता ने कुल्लू पुलिस को बताया कि वह 3-4 महीने पहले ही कुल्लू आई थी. जहां पर उसकी मुलाकात कुल्लू के नेरी गांव के निवासी राहुल से हुई.
मलाणा गांव में किया दुष्कर्म:पीड़िता ने शिकायत में बताया कि इस दौरान राहुल उसे घुमाने लिए मलाणा गांव ले गया. मलाणा गांव में वह एक रेस्ट हाउस में रुके. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी युवक ने नशे में धुत होकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपी उसे अपने घर नेरी लेकर गया, जहां पर उसके माता-पिता ने उसकी शादी उससे करवा दी. अब जाकर नाबालिग ने इस बारे में कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
जांच में जुटी कुल्लू पुलिस:मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. मामला दर्ज कर पुलिस दुष्कर्म मामले में कार्रवाई कर रही है. वहीं, मामले की हर एंगल से छानबीन की जा रही है. इसके अलावा ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर क्यों पीड़िता ने दुष्कर्म के इतने दिनों बाद शिकायत दर्ज करवाई, पहले इसकी शिकायत क्यों दर्ज नहीं करवाई गई.
ये भी पढे़ं:Rape Case In Una: गांव के ही व्यक्ति ने दुकान में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी