कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार 6 मार्च को अपना वार्षिक बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में लोगों की उम्मीदें भी सरकारी बजट के साथ बंधी हुई है. ईटीवी भारत ने जब जिला कुल्लू में पर्यटन कारोबारी, बागवान, सहकारिता से जुड़े उद्यमियों से बात की तो उन्होंने भी बजट में आमजन को राहत देने की बात कही.
कुल्लू के बागबान धनेश का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार को बजट में जिला स्तर पर कोल्ड स्टोर खोलने का प्रावधान करना चाहिए ताकि बागवानों को अपनी फसल संरक्षित करने में मदद मिल सके. धनेश गौतम का कहना है कि कई बार फलों के सीजन के दौरान बागवानों को फसल की उचित दाम नहीं मिल पाते हैं तो ऐसे में जिला स्तर पर अगर कोल्ड स्टोर का प्रावधान हो तो किसान अपनी फसल वहां रख सकते हैं और बाद में उसे बाजार में उचित मूल्य में बेच सकते हैं.
पर्यटन कारोबारी शशिपाल का कहना है कि पर्यटन कारोबार को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार को जिला कुल्लू में ट्रैकिंग रूटों को विकसित करना चाहिए. शशिपाल का कहना है कि जिला कुल्लू में अंग्रेजों के समय में जो ट्रैकिंग रूट बने हुए हैं उसी पर ही कारोबार चल रहा है.