कुल्लू:कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में कर्फ्यू लागी है. हालांकि रोजमर्रा की चीजों के लिए विभिन्न जिलों में अलग-अलग समय पर ढील दी गई है बावजूद इसके लोग कर्फ्यू तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने कर्फ्यू तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
जिला कुल्लू में कर्फ्यू का पालन न करने वाले व इसे हल्के में लेने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. कुल्लू पुलिस ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कर्फ्यू के दौरान इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 75 मामले पंजीकृत किए हैं. जिनमें 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 52 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है.
कुल्लू पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से अब उन लोगों की नींद उड़ गई है जो बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने जहां कुल्लू मनाली में विशेष नाकाबंदी की है वहीं, पुलिस जवानों द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्रों में गश्त भी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल्लू पुलिस ने कर्फ्यू की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें 122 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं 52 गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. इसके अलावा 129 लोगों के चालान भी काटे गए हैं जिसके तहत उन लोगों से 2 लाख जुर्माना भी वसूला गया है.
गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर रही है और अवहेलना करने वाले लोगों पर मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं. बता दें कि कर्फ्यू के दूसरे चरण में जहां पुलिस ने पहरा सख्त कर दिया है और जिला की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है. कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसका भी पुलिस के जवान खास ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव एक नया मामला, प्रदेश में 17 हुई संक्रमितों की संख्या