हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 7 दिन में सुलझाया ऑनलाइन ठगी का मामला - एसपी कुल्लू गौरव सिंह

कुल्लू पुलिस ने ऑनलाइन ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए महज 7 दिनों को केस को सुलझा लिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि किसी से भी ओटीपी और बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें. ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

online fraud
online fraud

By

Published : Mar 3, 2021, 2:03 PM IST

कुल्लू:जिला पुलिस के साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने महज सात दिनों के अंदर ही ऑनलाइन ठगी मामले को सुलझा लिया है. शख्स के खाते में 18 लाख रुपये डाल दिए गए हैं. जिससे कुल्लू पुलिस की वाहवाही हो रही है.

व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि राकेश कुमार 26 फरवरी को रात नौ बजे एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए, तो पैसे नहीं निकले. दो बार कोशिश के बाद उन्होंने 5,000 रुपये निकाले तो उनके खाते में बैंलेस करीब 2000 रुपये दिखाए गए. जबकि उसके खाते में 18 लाख 32 हजार रुपए थे. उन्होंने दोबारा जाकर एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकलवाई तो पता चला कि उनके खाते से 18 लाख 25 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. शिकायतकर्ता को उसी दिन 2.30 बजे लगातार दो नंबरों से कॉल आया और उन्होंने इनका खाता नंबर और बैलेंस बताते हुए कहा कि किसी इंश्योरेन्स के लिए 5 लाख के लिए ओटीपी मांगा. आरोपी ने बैंक की अन्य डीटेल के माध्यम से शिकायतकर्ता की राशि निकाल ली.

बैंक संबंधी कोई जानकारी शेयर न करने की सलाह

शिकायतकर्ता ने जब अपना बैलेंस चेक किया तो पाया कि बैंक खाते से 18 लाख 25 हजार रुपये निकाल जा चुके हैं. शिकायतकर्ता ने तुरंत साइबर सेल कुल्लू को सूचित किया. साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए सभी संबंधित नोडल को संपर्क करके चैनल में पैसा ब्लॉक करवाने के लिए पत्राचार भेजा.

एसपी ने लोगों से की अपील

साइबर अपराधी ने घटना के लिए शुक्रवार का दिन चुना था क्योंकि शनिवार और रविवार को छुट्टी थी ताकि वो आराम से सारे पैसे निकाल पाएं और शिकायतकर्ता बैंक भी ना जा पाए. वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि किसी से भी ओटीपी और बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें. ऑनलाइन ठगी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढे़ं-पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details