कुल्लू:जिला कुल्लू में नशे के काले कारोबार पुलिस ने एक बार पिर शिकंजा कसा है. कुल्लू पुलिस की ओर से नशे का अवैध कारोबार करने वालो के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने कुल्लू में 425 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए ईश्वर की 27 लाख 79 हजार आय से अधिक संपत्ति सोमवार को जब्त कर दी है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी ईश्वर को 27 दिसंबर 2019 को 425 ग्राम चरस के साथ शिलानाल में पकड़ा गया था. इसके बाद पुलिस की ओर से इसकी संपति की जांच की गई. इसमें ईश्वर के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई जबकि आरोपी ईश्वर अविवाहित है और माता पिता के साथ रहता है.
आरोपी के पास आय का कोई भी साधन मौजूद नहीं है और न ही इसके परिवार का कोई सदस्य व्यवसाय में लगा है. इसके बावजूद आरोपी ने करीब 8.31 लाख रुपये की एक गाड़ी खरीदी थी. इसके अलावा आरोपी ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर गांव में एक पक्का मकान बनाया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है.
इस प्रकार आरोपी की ओर से लग्जरी गाड़ी खरीदना और नया घर बनाना उसकी आय के स्रोत अनुरूप नहीं हैं. इस पर पुलिस ने उपरोक्त संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के अंतर्गत फ्रीज व सीज कर दिया है.
एसपी ने बताया कि कुल्लू पुलिस की ओर से अभी तक एनडीपीएस के 6 मामलों में 8 आरोपितों की करीब एक करोड़ 35 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. उनका कहना है कि कुल्लू पुलिस नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में रियायत देने वाली नहीं है और उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.