हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बरामद की 3 किलो चरस, दो आरोपी गिरफ्तार - kullu crime news

कुल्लू जिले में विशेष अन्वेषण शाखा की टीम लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. एसआईयू ने गुरुवार की शाम को भल्याणी में नाकेबंदी के दौरान टाटा सूमो से तीन किलो 244 ग्राम चरस के साथ मंडी निवासी दो युवक को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

kullu-police-recovered-3-kg-charas-in-lag-valley
फोटो.

By

Published : Sep 2, 2021, 10:39 PM IST

कुल्लू:जिले में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय-समय पर नशा तस्करों पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार की शाम कुल्लू पुलिस की एसआईयू ने भल्याणी (लग घाटी) में नाकेबंदी की थी. जांच के दौरान एक टाटा सूमो से पुलिस ने तीन किलो 244 ग्राम चरस बरामद की है.

पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगह पर रेड करके आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम नशे तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.

भल्याणी में नाकेबंदी के दौरान चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों की पहचान रमेश चन्द पुत्र निवासी गांव कुंगडी जिला मंडी व रमन निवासी द्रुण गांव जिला मंडी के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में SC ST एक्ट हटाने को लेकर डीसी और एसपी को सौंपा ज्ञापन, इन्होंने ये की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details