कुल्लू:जिले में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय-समय पर नशा तस्करों पर प्रहार किया जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार की शाम कुल्लू पुलिस की एसआईयू ने भल्याणी (लग घाटी) में नाकेबंदी की थी. जांच के दौरान एक टाटा सूमो से पुलिस ने तीन किलो 244 ग्राम चरस बरामद की है.
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगह पर रेड करके आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम नशे तस्करों के हर ठिकाने तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. किसी भी नशा तस्कर को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.