हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने कार से बरामद की 1 किलो चरस, 4 गिरफ्तार - kullu latest news

कुल्लू के तहत पतलीकूहल पुलिस ने सुबह 3 बजे नाकाबंदी के दौरान कार सवार चार लोगों से एक किलोग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने डोहलुनाला के फोजल में नाकाबंदी के दौरान कार को चेकिंग के लिए रुकवाया. तलाशी के दौरान 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद की गई. चारों चरस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है.

चरस
चरस

By

Published : Nov 2, 2020, 1:06 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के तहत पतलीकूहल पुलिस ने सुबह 3 बजे नाकाबंदी के दौरान कार सवार चार लोगों से एक किलोग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने डोहलुनाला के फोजल में नाकाबंदी के दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रुकवाया. कार में सवार सभी व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए. इस पर पुलिस ने कार की तलाशी ली और उसमें से 1 किलो 6 ग्राम चरस बरामद हुई है.

कार में सवार चालक 21 वर्षीय पारस गुप्ता निवासी मंडी, 30 वर्षीय देव निवासी मंडी, 24 वर्षीय नसरूदीन निवासी उत्तर प्रदेश, 19 वर्षीय फैजान निवासी मुज्‍जफरनगर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें:प्रेमी से तंग आकर 125 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ी प्रेमिका, लगाए गंभीर आरोप

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया चारों चरस तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है. चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है. पुलिस इतनी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच कर रही है.

पढ़ें:बजौरा में 209 किलोग्राम भुक्की के साथ 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details