हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ मुंबई का युवक गिरफ्तार - kullu police recoverd charas

कुल्लू पुलिस ने मुंबई निवासी एक युवक को 2 किलो 605 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मनोज शर्मा नवशक्ति नगर मुंबई के रूप में हुई है. हर पहलू को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

photo
फोटो

By

Published : Jun 3, 2021, 1:35 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पुलिस ने मुंबई के रहने वाले एक युवक से 2 किलो 605 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक से इस मामले के बारे में पूछताछ भी की जा रही है.

बजौरा में लगाया गया था नाका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन पर पुलिस की टीम जब सुबह बजौरा में नाके पर थी. तो उसी दौरान एक कार को जांच के लिए रोका गया. पुलिस टीम को देखकर कार में सवार युवक घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उसमें से यह चरस बरामद की गई.

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए युवक की पहचान मनोज शर्मा नवशक्ति नगर मुंबई के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे अदालत में पेश किया जा रहा है. अन्य पहलुओं के बारे में भी पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सात महीने बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details