हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में शांतिपूर्ण चुनाव कराने कि लिए पुलिस ने कसी कमर, 100 अधिक जवान देंगे ड्यूटी - संवेदनशील मतदान केंद्र कुल्लू

कुल्लू के चार नगर निकायों में चुनाव के लिए 36 मतदान केंद्रों में से 2 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 9 मतदान केंद्र संवेदनशील और 25 मतदान केंद्र सामान्य हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. शांतिपूर्ण चुनावों के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है.

kullu police ready for peaceful election in kulllu
कुल्लू में शांतिपूर्ण चुनाव कराने कि लिए पुलिस ने कसी कमर

By

Published : Jan 9, 2021, 6:06 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव कुल्लू, मनाली, भुंतर और बंजार में 10 जनवरी रविवार को होने हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण चुनावों के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है.

131 पुलिस और 36 होम गार्ड रहेंगे तैनात

जिला कुल्लू के चार नगर निकायों में चुनाव के लिए 36 मतदान केंद्रों में से 2 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 9 मतदान केंद्र संवेदनशील और 25 मतदान केंद्र सामान्य हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

वीडियो

इन सभी 36 मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों संपन्न करने के लिए पुलिस के 131 और होम गार्ड के 36 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है.

10 पैट्रोलिंग पार्टियां भी रहेंगी तैनात

साथ ही दस गश्ती टुकड़ियां भी बनाई गई हैं, जो निरंतर डयूटी पर तैनात रहेगें. चुनावों के दौरान स्थानीय जनता से पुलिस ने आग्रह किया है कि मतदान के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें और फेस कवर का प्रयोग सही तरह से करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू में 15 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट, सभी बूथों पर 7 लोगों की टीम रहेगी मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details