हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धमकी वाले पत्र मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं मिल रहा आरोपी का सुराग

जिले के भुंतर में एक कारोबारी को धमकी भरा पत्र देने के मामले में भुंतर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कुल्लू

By

Published : Feb 28, 2019, 3:15 PM IST

Updated : Feb 28, 2019, 9:06 PM IST

कुल्लू: जिले के भुंतर में एक कारोबारी को धमकी भरा पत्र देने के मामले में भुंतर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है कि आखिर किस व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र दुकानदार की दुकान में डाला था.

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कुल्लू

पुलिस द्वारा इस बात से भी मना नहीं किया जा रहा कि ये किसी व्यक्ति द्वारा किया गया मजाक है, लेकिन फिर भी पुलिस इस घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि ये किसी व्यक्ति की शरारत है या फिर सच में किसी ने नुकसान पहुंचाने के माध्यम से पत्र दुकान में डाला था.

गौर रहे कि पुलवामा हमले के बाद भुंतर में भी दुकानदारों ने पाकिस्तान के प्रति अपना रोष जाहिर किया था और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे. उसके अगले दिन ही भुंतर में एक व्यापारी की दुकान में पत्र बरामद हुआ, जिसमें उसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के विरोध में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. घटना के बाद व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कुल्लू से भी मिला और इस हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्यवाई की मांग की थी.

एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिससे पता चल सके कि दुकानदार की दुकान में ये पत्र किसने डाला था.

Last Updated : Feb 28, 2019, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details