हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार किया उद्घोषित अपराधी, पिछले 12 सालों से था फरार - भारतीय दंड संहित की धारा 382, 326 और 34

जिला कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने चोरी के मामले में उद्घोषित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस की विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार कर अब अदालत में पेश किया जाएगा.

Kullu police have arrested the announced criminal
फोटो.

By

Published : Feb 13, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 11:32 AM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने चोरी के मामले में उद्घोषित चल रहे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उक्त अपराधी पिछले 12 सालों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस की विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार कर अब अदालत में पेश किया जाएगा.

साल 2009 में एक दंपति से सोने की चेन, कैश और मोबाइल छीनकर भागा था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्घोषित अपराधी को न्यायालय की ओर से उद्घोषित अपराधी करार दिए जाने के साथ ही इसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे. इस पर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. गौर रहे कि वर्ष 2009 में उक्त उद्घोषित अपराधी सरवरी बाजार में एक दंपति से सोने की चेन, कैश और मोबाइल छीनकर भागा था. अब पीओ सेल ने इसे गिरफ्तार कर लिया है.

धारा 382, 326 और 34 के तहत केस दर्ज

इसके खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 382, 326 और 34 के तहत केस दर्ज है. उद्घोषित अपराधी की पहचान पूर्ण चंद उर्फ पूर्णिया निवासी नजदीक सिनेमा हाल सरवरी बाजार कुल्लू के रूप में हुई है.

एसपी गौरव सिंह ने उद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होनें कहा कि उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है और इस अभियान के चलते अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़े:-सावधान! महिला की एक गलती और खाते से एक लाख रुपये गायब

Last Updated : Feb 13, 2021, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details