कुल्लू: जिला पुलिस ने फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बंजार तहसील के एक गांव से हुई है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
काफी समय से पुलिस को तलाश थी
पुलिस के मुताबिक बंजार तहसील के चिपनी गांव निवासी नीलचंद को जिला के विशेष न्यायाधीश ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. इस साल फरवरी माह में पुलिस ने बंजार के फागू पुल के पास तीन लोगों को 4.6 किलोग्राम चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. एक आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने उसे बहुत खोजा, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थान बदल लेता. इस बार पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गया.
चरस तस्करी मामले में मुख्य सप्लायर था आरोपी