हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने उद्घोषित अपराधी को पकड़ा, चरस तस्करी का है आरोप - कुल्लू में नशे के मामले

कुल्लू पुलिस ने फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छानबीन में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी नीलचंद ही मुख्य चरस सप्लायर था. इस साल यह 25वां उद्घोषित अपराधी है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही है.

kullu police
कुल्लू पुलिस

By

Published : Dec 5, 2020, 10:54 AM IST

कुल्लू: जिला पुलिस ने फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बंजार तहसील के एक गांव से हुई है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

काफी समय से पुलिस को तलाश थी

पुलिस के मुताबिक बंजार तहसील के चिपनी गांव निवासी नीलचंद को जिला के विशेष न्यायाधीश ने उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. इस साल फरवरी माह में पुलिस ने बंजार के फागू पुल के पास तीन लोगों को 4.6 किलोग्राम चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. एक आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने उसे बहुत खोजा, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थान बदल लेता. इस बार पुलिस ने ऐसा जाल बिछाया कि आरोपी पुलिस के शिकंजे में फंस गया.

चरस तस्करी मामले में मुख्य सप्लायर था आरोपी

पुलिस की छानबीन में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी नीलचंद ही मुख्य सप्लायर था. इस साल यह 25वां उद्घोषित अपराधी है जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस कामयाब रही है.

आरोपी को अदालत में किया जाएगा पेश

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने उद्घोषित अपराधी नीलचंद को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के पीओ सेल ने आरोपी को बंजार के चिपनी गांव से दबोचा है. आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, 36 साल पहले मृत व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराने के लिए भेजा मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details