हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KULLU: पुलिस ने विभिन्न मामलों में बरामद की 23 किलो चरस की नष्ट - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा

कुल्लू पुलिस ने बुधवार को विभिन्न मामलों में बरामद की गई 23 किलो चरस को जलाकर नष्ट किया. पुलिस द्वारा 32 केस में यह चरस बरामद की गई थी. जिनमें से 17 मामले मनाली थाना के थे और 15 केस इसमें पतलीकुहल पुलिस थाना के थे. जिला स्तरीय नारकोटिक्स डिस्ट्रॉय कमेटी की अनुशंसा के बाद इन मादक पदार्थों को नष्ट किया है. (Kullu Police Destroyed 23 kg charas)

Kullu Police Destroyed 23 kg charas
कुल्लू पुलिस ने 23 किलो चरस की नष्ट

By

Published : Dec 21, 2022, 2:15 PM IST

कुल्लू: जरड भुट्टी में कुल्लू पुलिस की टीम ने बुधवार को विभिन्न मामलों में बरामद की गई 23 किलो चरस को जलाकर नष्ट किया. यह चरस जिला कुल्लू के मनाली व पतली कूहल थाना में पुलिस के द्वारा आरोपियों से बरामद की गई थी. वहीं, यह मामले अदालत में पेश किए जा चुके हैं और जिला स्तरीय नारकोटिक्स डिस्ट्रॉय कमेटी की अनुशंसा के बाद इन मादक पदार्थ को नष्ट किया गया. (Kullu Police Destroyed 23 kg charas) (Charas burnt and destroyed in Kullu)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि नशा तस्करी के मामलों पर कुल्लू पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, नशा तस्करों से गिरफ्तार नशीले पदार्थों को भी अदालत से अनुमति मिलने के बाद जलाकर नष्ट किया जा रहा है. ताकि नशा तस्करी के कारोबार को जिला कुल्लू से खत्म किया जा सके. उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा 32 केस में यह चरस बरामद की गई थी. जिनमें से 17 मामले मनाली थाना के हैं और 15 केस इसमें पतलीकुहल पुलिस थाना के थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा का कहना है कि कुल्लू पुलिस का लगातार प्रयास है कि नशा तस्करी पर लगाम लगाई जाए और इस साल भी 250 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जो सभी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहे हैं. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया है कि अगर उनके आसपास भी इस तरह की कोई अवैध गतिविधि होती है, तो वे इस बारे में तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:HRTC बस में लेकर जा रहा था नशा, शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details