कुल्लू: जिला पुलिस के साइबर सेल ने इस साल 550 फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद करवाए हैं. यह अकाउंट साइबर अपराधियों ने फर्जी तरीके से तैयार किए थे. इसके साथ ही किसी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चुराकर ठगी के लिए प्रयोग किए जा रहे थे. ऑनलाइन ठगी के शातिर एकदम से कोई इमरजेंसी, दुर्घटना, पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत का बहाना बनाकर फेसबुक पर मैसेज करते थे. ये सारे अकाउंट जाली मोबाइल नंबरों पर तैयार किए थे. जाने-अनजाने में बहुत सारे लोग ठगी का शिकार हो चुके थे.
गौरतलब है कि पुलिस के साइबर सेल ने बहुत सारे ऑनलाइन ठगी के शातिरों को दूसरे राज्यों से अलग-अलग साइबर अपराध में गिरफ्तार किया. वे ओटीपी पूछकर, इंश्योरेंस, नौकरी के नाम पर ठगी, कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करते थे.