हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से कुल्लू पहुंची 4 वॉल्वो बसें, पुलिस ने काटा चालान - कुल्लू पुलिस ने किया वोल्वो का चालान

दिल्ली से कुल्लू पहुंची 4 वॉल्वो बसों का पुलिस ने चालान काटा है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार वोल्वो बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. सरकार ने अभी बाहरी राज्यों से वोल्वो बसों को हिमाचल आने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में सवारियां लेकर यह चारों वोल्वो बसें कुल्लू पहुंची थी.

kullu-police-cut-the-challan-of-volvo-buses
फोटो.

By

Published : Jun 16, 2021, 7:44 PM IST

कुल्लू: दिल्ली से कुल्लू पहुंची 4 वॉल्वो बसों का पुलिस ने चालान काटा है. चारों वोल्वो बसों के चालकों से पुलिस ने 20 हजार रुपए जुर्माना वसूला है. एसपी कुल्लू ने मामले की पुष्टि की है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार वोल्वो बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. सरकार ने अभी बाहरी राज्यों से वोल्वो बसों को हिमाचल आने की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में सवारियां लेकर यह चारों वोल्वो बसें कुल्लू पहुंची थी. पुलिस के जवानों ने इन्हें जांच के लिए बैरियर पर रोका और सभी बसों के चालकों पर जुर्माना लगाया गया है.

एसपी कुल्लू ने बताया कि में बाजार बंद होने के बाद भी पुलिस के जवान लगातार बाजार का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ वाहन चालको से भी पूछताछ की जा रही है. नियमों की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सैलानियों को शिमला पुलिस का संदेश: 'घूमने तो आएं जरूर, पर नियमों का पालन करना होगा हुजूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details