हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कार चोरी गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज

जिला कुल्लू में कार चोरी मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिला शिमला से दो कारें चुराई थीं, जो मंडी से बरामद हुईं. इससे पहले भी उसने कई कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. अब कुल्लू पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है.

By

Published : Mar 8, 2021, 2:00 PM IST

theft caught in kullu
theft caught in kullu

कुल्लू: जिला कुल्लू के दोहरानाला से कार चोरी मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जिला मंडी सहित कई जिलों में भी कार चोरी के मामलों को अंजाम दिया है. आरोपी सड़क में खड़ी गाड़ियों पर हाथ साफ कर देता था.

गाड़ी चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपी ने जिला शिमला से दो कारें चुराई थीं, जो मंडी से बरामद हुईं. इससे पहले भी उसने कई कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. अब कुल्लू पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पिछले दिनों पाहनाला से गाड़ी चुराने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी से पूछताछ पर पता चला कि गैंग का मुख्य सरगना अजय कुमार उर्फ अजू (22), निवासी बटोह, डाकघर मासेरन, तहसील सरकाघाट, जिला मंडी है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया.

आरोपी के खिलाफ कई मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी बहुत ही शातिर है. गाड़ी चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट बदल देता है. इससे वाहन को तलाश करना मुश्किल हो जाता है. पुलिस उसे कई बार पकड़ चुकी है. जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से चोरी की वारदात में शामिल हो जाता है. उसके खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में दो, मंडी में दो, धर्मपुर और हमीरपुर पुलिस थाना में एक-एक मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:महिला दिवस विशेष: हिमाचल महिला पुलिस को सलाम, नारी शक्ति को बॉलीवुड की शुभकामनाएं

पढ़ें:रविवार को प्रदेश में कोरोना के 59 नए केस किए गए रिपोर्ट, फिर 600 के पार हुए सक्रिय मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details